ई-गेट पास
कोविड-19 प्रतिबंध की अवधि के दौरान न्यायालय परिसर जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली, सिविल कोर्ट कर्णप्रयाग, सिविल कोर्ट थराली, सिविल कोर्ट गैरसैंण, सिविल कोर्ट जोशीमठ एवं सिविल कोर्ट पोखरी में उपस्थित होने के इच्छुक समस्त आगन्तुकों को अनिवार्य रूप से ई-गेट पास पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।
क्या करें और क्या न करें ई-गेट पास :- डाउनलोड हेतु क्लिक करें (पीडीएफ ५५ केबी)
ई-गेट पास पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने हेतु लिंकः-आवेदन हेतु क्लिक करें